उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।कहा जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।
अब तक संक्रमित हुए 50 लोगों में से 26 ठीक हो चुके हैं। 22 मरीज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जनपद के अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति भी सरकार ने दे दी है। यहां दुकानें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी। आगे जानिए दिनभर की हलचल