लंबे लॉक डाउन के बाद भी अपराधों में कमी नहीं आ रही है, हाल ही में हरिद्वार से एक ऐसी घटना सामने निकल कर आई है जिसने सबके होश उड़ा दिए है l जी हां खबर हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से आ रही है जहां लिव इन रिलेशन में रह रही एक मध्यप्रदेश की युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई है l उसके शव की हालत को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बड़ी खबर यह भी है की युवती का प्रेमी भी उसकी सहेली के साथ फरार है। अटैची में बंद शव को बाथरूम के अंदर देखकर मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस के अनुसार, वह विरोध न कर सके इसलिए उसके हाथ पैर बांध दिए गए थे। यही नहीं हत्या करने के बाद आधे शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया गया था और आधे शव को गर्म कपड़े से बांधा गया था। फिर शव को कपड़े की अटैची के अंदर डाला गया था।
बताया जा रहा है कि 23 मई की शाम उस घर से तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाया गया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी वक्त हत्या को अंजाम दिया गया होगा। युवती के चीखने चिल्लाने पर आवाज बाहर न जाए, इसलिए साउंड सिस्टम बजाया गया।
जब पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तो बाथरूम में नल खुला हुआ था। शायद कातिल ने यह सोचकर नल चलाया हो कि मृतका के शरीर से बदबू न उठे। पर, भयंकर गर्मी होने के कारण शव फूलना शुरू हो चुका था। इसलिए बदबू भी शुरू हो गई थी। कमरा चौथी मंजिल पर था, लिहाजा उसे ठिकाने लगाना भी संभव नहीं था।
जांच में पता चला कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि युवती की एक सहेली भी उसी बिल्डिंग में रहती है, लेकिन वह भी युवक के साथ फरार हो चुकी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या में उसका भी हाथ है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब कॉलोनी का ही एक दुकनदार उधार की रकम लेने उसके फ्लैट पर गया। उस दौरान दुकानदार को उसका प्रमी भी नीचे मिला था। दुकानदार युवती से पैसे लेने बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंचा तो कमरे में ताला लगा हुआ था। उसने ताला तोड़ा तो अंद से बदबू आ रही थी।