Uttarakhand Crime: नहर किनारे मिली युवती की लाश से मचा हड़कंप। ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज।

लॉक डाउन के दौरान जहां चारों ओर अपराध कम हो रहे हैं वहीं सन्नाटे को चीरती हुई सनसनीखेज खबर सामने आई है। मामला हरिद्वार का है, जहां नहर की पटरी पर युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को लाश के पास से एम्स हॉस्पिटल के पर्चे भी मिले हैं। किसी ने लाश को कंबल में लपेट कर फेंका था। घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र की है, जहां लोगों ने कांगड़ी गांव के पास नहर की पटरी पर किसी को पड़ा हुआ देखा। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने चंडीघाट चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कंबल को हटाकर देखा तो वहां युवती की लाश देख पुलिस के होश उड़ गए। युवती की नाक में अस्पताल में लगाई जाने वाली नली लगी हुई थी।
पुलिस को मौके से अस्पताल के कुछ पर्चे भी मिले। लाश की जांच से पहले पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए तैयार किट पहनी, फिर लाश की तलाशी ली। मरने वाली युवती की शिनाख्त ज्योति के रूप मे हुई, वो चिड़ियापुर क्षेत्र की रहने वाली थी। ज्योति की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। जांच मे पता चला है कि उसका ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही ज्योति की मौत की असली वजह पता चल सकेगी। 8 मई को ज्योति को एम्स से डिस्चार्ज कराया गया था। हालांकि बीमार ज्योति नहर की पटरी के पास कैसे पहुंच गई, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here