उत्तराखंड से आज फिर डराने वाली खबर आ रही है। एक वेबसाइट के मुताबिक देहरादून में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और रुद्रपुर में कोरोनावायरस के 2 नए मरीज मिले हैं। कल तक उत्तराखंड में 82 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे। आज नई रिपोर्ट के साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। आपको बता दें कि इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कल ही उत्तराखंड में 4 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। आज एक बार फिर से 6 मरीजों में कोरोनावायरस संक्रमण की खबर है।