Uttarakhand Big News: आज 14 May को फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले। इस जिले में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप।

उत्तराखंड में आज 14 मई को फिर तीन और कोरोनावायरस मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है। इनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे। जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे। आज मिले संक्रमित भी अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं।

दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने आज तीन और मरीजों की मिलने की पुष्टि की है।

डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मिले मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। ये सभी प्रवासी हैं और बाहर से आए हैं।

तीन नए मामले आने की पुष्टि

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है।

डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमित मसूरी निवासी महिला और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों, सुंदर वाला रायपुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के दो सदस्य व नदी रिस्पना सीमेंट रोड थाना डालनवाला क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के तीन सदस्यों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here