देहरादून जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए लागू की गई साप्ताहिक बंदी के तहत शनिवार और रविवार को देहरादून नगर निगम क्षेत्र बंद रहेगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।
क्या रहेगा खुला?
पेट्रोल पंप, फल-सब्जी, मेडिकल स्टोर, डेयरी, गैसएजेंसी, टिफिन सर्विस, लाइसेंसधारक मीट की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां और अस्पतालों की ओपीडी खुली रहेंगी।
वहीं स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम और विद्युत विभाग के दफ्तर भी खुले रहेंगे।
क्या रहेगा बंद?
सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शराब के ठेके, बैंक, सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन और एंबुलेंस को छोड़ परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी।
Nice Information