Uttarakhand Big News: गढ़वाल के पहाड़ी जिले तक जा पहुंचा कोरोनावायरस। ग्रीन जोन जिले का पहला मामला।

जहां एक और उत्तराखंड में आए दिन कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। वही ताजा मामला गढ़वाल के पहाड़ों में ग्रीन जोन से निकल कर आ रहा है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने ग्रीन जोन उत्तरकाशी के मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उत्तरकाशी जिले में कोरोना का यह पहला मामला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हो गई है।

उत्तरकाशी के सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि यह युवक तीन अन्य युवकों के साथ सात मई को गुजरात से उत्तराखंड आया था। एहतियातन युवक की जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। ग्रीन जोन में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारी युवकों के बारे में पता करने में जुटी है।
वहीं, अभी तक प्रदेश में 46 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि शनिवार को भी ऊधमसिंहनगर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए थे। ये चारों संक्रमित युवक भी बाहरी राज्यों से आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here