कल तक सूबे की जिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा था, वहां अब गाड़ियों की आवाजाही होने लगी है। हालांकि कई जगह व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन के पसीने भी छूट रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों और राज्यों में फंसे लोग अपने गांव-घरों की तरफ वापस लौटने लगे हैं। ऋषिकेश में भी ऐसा ही नजारा दिखा। यहां पहाड़ जाने वाले लोग सड़कों पर निकल आए। गढ़वाल जाने वाली सड़क पर जिधर देखो उधर बस गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। प्रशासन व्यवस्था बनाए रखने की हरसंभव कोशिश कर रहा है, लोगों को तकलीफ ना हो, सड़क पर जाम ना लगे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। पहाड़ की तरफ जा रहे अधिकतर लोगों के पास वैलिड पास भी हैं।
गढ़वाल लौटने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, चेकिंग पूरी होने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है।
ऋषिकेश में सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह मौजूद है। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से इसी तरह की खबरें आई हैं।
इसके अलावा गढ़वाल के जो लोग दून में फंसे थे उन्हें भी उनके गांव भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
देहरादून में छूट मिलने के बाद निरंजनपुर मंडी में कामकाज शुरू हो गया। यहां 4 मई से हर तरह की दुकानें खुलने लगेंगी। दूसरे राज्यों के जो मजदूर दून में फंसे थे वो भी अपने घर जाने लगे हैं। आईएसबीटी पर प्रशासन ने इनके लिए बसों का इंतजाम किया है।