Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने दिया ऑक्सीजन आपूर्ति पर महत्वपूर्ण बयान, लगेगा मिनी लॉकडाउन ?

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम को लेकर रखी गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सुझावों और व्यवस्था की खामियों को सामने रखा, साथ में सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया। इसी दौरान सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। जन जागरूकता से हम इस पर नियंत्रण पा सकते हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रवासियों के लिए मैदानी जिलों में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएं। कोरोना रोकथाम में प्रयुक्त होने वाली दवा व इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय जिलों में लोगों को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है और मैदानी जिलों में संसाधन कम पड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में प्रीतम सिंह पंवार, दिवाकर भट्ट, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री कुलदीप कुमार आदि शामिल हुए।

सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहे स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की गति पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन गुना बढ़ी है।
इस संबंध में टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पहले 10-12 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे, अब यह संख्या 25 हजार प्रतिदिन हो गई है। राज्य के मैदानी जनपदों में समस्या अधिक है।
राज्य में आर्थिक गतिविधियां अधिक प्रभावित ना हों, इसके लिए मिनी लॉकडाउन पर ध्यान दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here