22 वर्षीय डीयू छात्रा और टिक-टॉक स्टार ने की खुदकुशी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा (टिक टॉक स्टार) और उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी का है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय चौहान अपने परिवार के साथ मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में पिछले 6 महीने से रह रहे हैं और यहां पर स्पेक्टर की पत्नी और बेटी रहती है।
आपको बता दें सब इंस्पेक्टर की बेटी संध्या चौहान (22 वर्ष) दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही है और लॉकडाउन के कारण वह अपने घर आई हुई थी और वह टिक टॉक बंद होने की वजह से बहुत परेशान थी.

गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी और घटना के वक्त संध्या की मां दूसरे कमरे में मौजूद थी। संध्या ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अभी सामने नहीं आ पाई है और पुलिस ने संध्या के मोबाइल को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संध्या के फुफेरे भाई ने पुलिस को इस घटना की जानकारी फोन के द्वारा दी और मोदीपुरम चौकी प्रभारी विकास चौहान ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्रा को फंदे से नीचे उतारा, फिर उसे एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोदीपुरम चौकी के प्रभारी विकास चौहान का कहना है कि ऐसा लगता है कि युवती ने पारिवारिक कलह के चलते जान दी है और पल्लवपुरम थाना प्रभारी दिग्विजयनाथ शाही ने बताया कि छात्रा के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है पता चला है कि वह टिक टॉक पर काफी सक्रिय रहती थी और यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि टिक-टॉक बैन के चलते उसे खुदकुशी की है।

छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और परिवार जनों से जानकारी हुई है कि वह पिछले 2 महीने से ज्यादा डिप्रेशन में थी, लेकिन इसकी वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस पूरे केस में गहनता से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here