कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत होने से पूरे आगरा में हड़कंप।

आगरा में कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों ने तोड़ा दम, 20 हुई मृतकों की संख्या

ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आगरा में हड़कंप तब मच गया जब ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को दो मौतें हो गई । 14 साल का किशोर और एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला की एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में मौत हुई।

बताया गया है कि बुजुर्ग महिला पहले से बीमार थीं और उन्हें डायलिसिस के लिए तीन दिन पहले एसएन में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं 14 साल का किशोर पीलिया से पीड़ित था जिसकी गुरुवार को मौत हुई। दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

वहीं बुधवार को सुबह से रात तक 27 नए संक्रमित मिले थे। नए संक्रमितों में सजायाफ्ता कैदी भी है। अब तक 20 की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला सिपाही भी शामिल है। जिले में अब तक 667 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 269 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

*तेजी से ठीक हो रहे मरीज*

667 संक्रमितों में से अब तक 280 यानी 42 फीसदी अस्पताल से घर जा चुके हैं। गुरुवार को 11 और लोगों को छुट्टी मिल गई।

सैफई में अब तक आगरा के कुल 50 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
आगरा से इटावा के सैफई स्थित मिनी पीजीआई भेजे गए मरीजों में से 17 लोग बुधवार को घर भेज दिए गए। ये सभी ठीक हो गए हैं। इनको 23 अप्रैल को वहां भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here