Lockdown में अभिनेता ने ऐसा किया काम, बन गये लोगों के भगवान

 

फिल्मों में तो आपने हीरो बहुत देखे होंगे पर असल लाइफ में हीरो वाला काम किया है इस अभिनेता  ने.  2 महीने हो चुके हैं देशभर में लगे हुए लाँक  डाउन को और ऐसे में उन लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जो अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में काम करते हैं.

वैसे तो यह लोग सरकारों से अपने घर गांव जाने की आशा और गुहार दोनों लगा रहे हैं और सरकार भी अपनी तरफ से उन लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रही है पर इन सबके बावजूद भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो पैदल, साईकल से अपने घरों के लिए जाने को मजबूर हैं और रास्ते में तरह-तरह की दिक्कतो का सामना भी ऐसे लोगों को करना पड़ा है.

सरकारों ने सब से अपील की है कि कोई भी पैदल अपने घर के लिए ना निकले, बावजूद उसके लोग किसी भी तरह से बस अपने घर पहुंचना चाहते हैं. ऐसे में एक नाम महाराष्ट्र राज्य के मुंबई से इन लोगों की मदद के लिए आया आगे आया और उसने इन लोगों की दिक्कत परेशानी को समझते हुए इनको अपने घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया.

वैसे तो यह नाम आप सभी ने सुना होगा, बहुत सी फिल्मों में आपने इनको देखा भी होगा, पर यह रील नहीं रियल लाइफ के भी हीरो निकले. जी हां, अब आप समझ गए होंगे, हम यहां बात कर रहे थे अभिनेता सोनू सूद की.

उन्होंने अब तक हजारों लोगों को अपने घर के लिए रवाना किया और उनको उनके गांव तक पहुंचाया.

ट्विटर पर बहुत सारे लोगों ने उनको ट्वीट किया और वह ट्वीट पढ़कर आप लोग बहुत भावुक हो जाएंगे.

 

ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई अभिनेता जमीन पर आकर इस तरह का कोई सामाजिक कार्य कर्ता है, जहां कोरोनावायरस में हर कोई अपने आप को बचाने में लगा है सोनू सूद ने आगे आकर इन लोगों की जान बचाने का काम भी किया और अब ट्विटर पर केवल #sonusood ही ट्रेंड कर रहा है.

 

हर कोई सोनू सूद की खुले दिल से तारीफ कर रहा है उन्होंने दिखा दिया नियत होनी चाहिए लोगों की मदद करने की, रास्ते अपने आप निकल आते है

लाँक डाउन के कारण सभी उड़ाने, रेल सेवाएं और बस यात्राएं पूरी तरह से स्थगित कर दी गई थी. जिस वजह से बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग दूसरे राज्यों में फंस गए थे और मजबूरन अपने घरों के लिए पैदल ही निकलने लगे.

सोनू सूद ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए पूरे इंतजाम किए, इनमें कर्नाटका, उत्तर प्रदेश झारखंड, बिहार जैसे राज्यों के लोगों को उन्होंने अपने घर पहुंचाने में मदद की.

एक समाचार एजेंसी को कुछ दिन पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा था उनसे मजदूरों का दुख देखा नहीं जाता वो उन्हें घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.

कई लोगों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कराने के बाद सोनू ने कहा यह मेरे लिए एक बेहद भावुक सफर है सड़कों पर पैदल चलकर अपने घर जाते मजदूरों को देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है तब तक उन्हें घर पहुंचाने में मदद करता रहूंगा जब तक आखिरी मजदूर अपने परिवार से मिल ना जाए.

लोग कह रहे हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन का तो पता नहीं मगर सोनू सूद ने हजारों लोगों  के लिए वैक्सीन का काम किया है। ट्विटर यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि फिल्मों में अमूमन खलनायक की भूमिका निभाने वाले सूद असल जिंदगी में हीरो हैं। इतना ही नहीं, लोग उन्हें ‘भगवान’ तक बता रहे हैं और महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी कर रहे हैं।

सोनू इससे पहले पंजाब के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1500 पीपीई किट भी दान कर चुके हैं और उन्होंने अपने मुंबई का होटल स्वास्थ्य कर्मी को रहने के लिए भी दिया है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक व्यक्ति को सोनू के जवाबों को रीट्वीट किया और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अभिनेता को धन्यवाद दिया। 

स्मृति ने ट्वीट किया कि “मुझे अब आपको 2 दशकों से अधिक समय के लिए एक पेशेवर सहयोगी के रूप में जानने का सौभाग्य मिला है @SonuSood और एक अभिनेता के रूप में आपके उत्थान का जश्न मनाया। लेकिन इन चुनौतीपूर्ण समयों में आपने जो दयालुता दिखाई है, वह मुझे अभी भी प्राउडर बनाती है। उन लोगों की मदद करने के लिए धन्यवाद, जो जरूरत में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here