SBI ने दिया अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका!

नई दिल्ली। लंबे लॉक डाउन की वजह से जहां लोगों को आर्थिक अस्थिरता दिखाई दे रही है वही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

SBI ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स डिपॉजिट (FD/सावधि जमा) पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी (40 आधार अंकों) तक घटा दी हैं। नई दरें आज यानी 27 मई (बुधवार) से लागू हो गई हैं। एसबीआई ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में भी कटौती की है। एसबीआई ने अपने वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है।

जानिए SBI के नए एफडी रेट

इसके अलावा एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट्स के ऊपर भी ब्याज की दरें घटाई हैं। 2 करोड़ या उससे ज्यादा के बल्क डिपॉजिट पर बैंक ने ब्याज की दरों में 0.50 फीसदी (50 बीपीएस) की कटौती कर दी है। बल्क डिपॉजिट पर अब जमाकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा 3 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाली नई दरें भी आज से ही लागू हो गई हैं।

सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में भी की कटौती

एसबीआई ने 12 मई को ही फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज में 0.20 फीसदी की कटौती की थी। इसके बाद एसबीआई ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here