मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में पाएँ गए कोरोना के लक्षण, गुड़गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में कराया गया भर्ती.
संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी का जाना माना नाम है, और यह चेहरा आपने अक्सर न्यूज़ चैनल की डिबेट में अपनी बात बेबाकी से रखते हुए देखा होगा.
अपनी बेबाक बोली के लिए जाना जाने वाले संबित पात्रा को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है.
पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. संबित पात्रा की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है