पीएम मोदी ने पूछा -आपको मकान मिल गया, मुझे क्या दोगे, किसान बोला-आप पूरी जिंदगी पीएम रहें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में लगे लॉकडाउन  के कारण  प्रदेश वापस लौटे कामगार व श्रमिकों को  उन्हीं के गृह प्रदेश में रोजगार देने के लिए “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान” का शुभारंभ किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत करते हुए एक करोड़ 25 लाख लोगों को रोजगार देने वाले इस अभियान के कुछ लाभार्थियों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बड़े संकट के काल में भी सीएम योगी की सरकार के हर कदम की प्रशंसा करने के साथ ही उनके हर काम को वंदनीय बताया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब अन्य राज्य कोरोनावायरस की इस लड़ाई से जूझ रहे थे, तब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने राज्य के विकास के लिए इतनी बड़ी योजना की शुरुआत की यह प्रशंसनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि एक प्रकार से आपदा से बने हर अवसर को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साकार कर रही है।

रोजगार पाने वालों लोगों को पीएम ने बहुत-बहुत बधाई दी और उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जो काम किया है वह बेहद ही प्रशंसनीय है और सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार ने यूरोप फ्रांस इटली और स्पेन जैसे विकसित देशों को इस महामारी मैं अपने लोगों को बचाने के लिए उपाय तथा निराकरण में काफी पीछे छोड़ दिया और योगी सरकार ने आपदा को अवसर में बदलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा और संकट के हर मोड़ पर दृढ़ता से मुकाबला किया।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयास और उपलब्धियां इस संकट में इसलिए भी विराट हैं क्योंकि यह सिर्फ एक राज्य है नहीं है बल्कि दुनिया के कई बड़े देशों से बड़ा राज्य और इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश के लोग खुद महसूस कर रहे हैं लेकिन अगर आप आंकड़े जानेंगे तो और भी हैरान हो जाएंगे।

यूपी के चाहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हो पुलिसकर्मी हो आशा हो सफाई कर्मचारी हो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो बैंक और पोस्ट ऑफिस के साथ ही हो परिवहन विभाग के लोग हो श्रमिक साथी हो यहां हर किसी ने पूरी निष्ठा के साथ अपना योगदान दिया है और आज जब दुनिया में कोरोनावायरस ना बड़ा संकट है तब उत्तर प्रदेश ने जो साहस दिखाया है जो सूझबूझ दिखाई है और जो सफलता पाई है वह जिस तरह से कोरोना से मोर्चा लिया है जिस तरह स्थितियों का सवाल है वह अभूतपूर्व है प्रशंसनीय है।

पीएम ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरह से आपदा को अवसर में बदला गया है और जिस तरह से वह जी जान से जुटे हैं देश के अन्य राज्यों को भी इस योजना से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वह भी इससे प्रेरणा पाएंगे।

विश्व के चार बड़े राज्यों के नाम लेते हुए पीएम ने कहा कि इंग्लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन की जनसंख्या के बराबर यूपी की जनसंख्या है और उन 4 देशों में कोरोना से 1.3 लाख लोगों की मृत्यु हुई है और यूपी में सिर्फ 6 से 11 लोगों की ही मृत्यु हुई है और इतना ही नहीं अमेरिका के पास सब कुछ है लेकिन फिर भी वह कोरोना से काफी हद तक प्रभावित देश है और अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ है वहां अब तक 1,25,000 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. “अगर यूपी में हालात नहीं संभाले जाते तो प्रदेश में 85000 लोगों की जान चली जाती”।

सीएम योगी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के इस दौर में जिस संवेदनशीलता की मिसाल सीएम योगी ने पेश की है वह काबिले तारीफ है और यह उनकी संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण ही है कि “अपने पिता का देहांत होने के बावजूद भी वह अंत्येष्टि में शामिल होने उत्तराखंड नहीं गए” और प्रदेश की जनता के लिए सेवा में यही डटे रहे।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाली विनीता से बात की, तो विनीता ने पीएम को बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है, और कहा कि हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने काम शुरू किया है. इसके बाद नर्सरी शुरू की और अब 1 साल में ₹600000 की बचत होती है।

 

बहराइच के रहने वाले तिलकराम से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आपके पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है”, इस पर तिलक राम ने कहा कि “आपका ही है और पीएम आवास योजना से हमें फायदा मिला है”. तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में रहते थे, लेकिन अब मकान बन रहा है तो अब परिवार काफी खुश है” इस पर पीएम मोदी ने कहा कि “आपको मकान मिला है लेकिन मुझे क्या दोगे”, किसान तिलकराम ने कहा कि “हम दुआ करते हैं, कि आप पूरी जिंदगी पीएम रहे” और इस पर पीएम मोदी हंसने लगे. फिर पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने बच्चों को खूब पढ़ाओ, आप हर साल मुझे चिट्ठी लिखे और बच्चों की पढ़ाई के बारे में बताएं।

सिद्धार्थनगर के कोडरा गांव के कुर्बान अली ने काम मिलने पर पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि हम मुंबई में काम करने से पहले गांव में प्राइवेट काम करते थे अब हमको राजमिस्त्री काम मिला है, हम ट्रेनिंग भी कर रहे हैं और इसका हमको प्रमाण पत्र भी मिला है तो इसके लिए आपका धन्यवाद।

अहमदाबाद से गोरखपुर लौटे मजदूर नागेंद्र से बात करते हुए पीएम ने पूछा कि अहमदाबाद में कितना कमा लेते थे तो नागिन ने बताया वहां 7 से ₹8000 तक महीना की कमाई हो जाती थी, तो इस पर पीएम ने कहा कि आपके लिए तो कोरोनावायरस एक अवसर के रूप में आया है. आपने बड़ौदा यूपी बैंक से लोन लेकर भैंस पालन का व्यवसाय शुरू किया है, और पीएम ने साथ ही सुझाव दिया कि बैंक का ऋण समय से लौटाते रहे और पशुओं का टीकाकरण भी करा ले. इसके साथ ही उन्होंने नागेंद्र को यह भी सुझाव दिया कि पशुपालकों के लिए केंद्र की सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी शुरू की है और ऐसे में इस योजना का लाभ उठाएं क्योंकि इसमें काफी कम दर पर लोन मिल जाता है।

बड़ौदा यूपी बैंक के एजीएम एसएन सिंह ने अपने बैंक के खाता धारक नागेंद्र से प्रधानमंत्री की बातचीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके बैंक के लिए काफी गौरव की बात है और इससे बैंक के सभी कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है

उत्तर प्रदेश में लोक डाउन के समय में 30 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक कामगार वापस आए हैं, और राज्य के 31 जिलों में वापस लौटने वाले इन श्रमिकों की संख्या 25000 से अधिक रही. इनमें पांच तेजी से उभरते हुए जिले भी शामिल है, और इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए योगी सरकार ने केंद्र सरकार की योजना की तर्ज पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के रूप में पहल की है इससे राज्य सरकार के साथ ही उद्योग जगत और अन्य संस्थाओं की भी भागीदारी है और यूपी सरकार का दावा है कि कोरोनावायरस काल में ही सरकार उद्योग निर्माण परियोजनाओं मनरेगा आदि के माध्यम से 11000000 गरीब रोजगार सूचित कर चुकी है और अभी रोजगार की रफ्तार को और भी बढ़ाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here