अब जल्द चलेगी उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन! जानिए पूरी रिपोर्ट!

उत्तराखंडवासियों के लिए बहुत बड़ी और अच्छी खबर आ रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने पहले चरण में हरिद्वार और ऋषिकेश, नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो की मंजूरी दे दी है।

साल 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो ट्रेन चल सकेगी। जल्द ही डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

सरकार का मानना है कि 2024 तक हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ ही नेपाली फार्म और देहरादून के बीच मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।पहले चरण में 11 हजार करोड़ का खर्च होने का अनुमान है।

वहीं अथॉरिटी ने देहरादून शहर में रोपवे और हरिद्वार शहर में पीआरटी बनाने पर भी सहमति बन गई है। जल्द ही इन दोनों ही योजनाओं की डीपीआर भी तैयार की जाएगी। वही हरिद्वार के हर की पैड़ी से चंडी देवी तक रोपवे और ऋषिकेश से नीलकंठ तक रोपवे निर्माण को लेकर भी सहमति बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here