MSME सेक्टर को मिलेगी राहत, स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट की शुरुआत-BOB ने की पहल

लॉकडाउन से परेशान MSME सेक्टर को लोन रिस्ट्रक्चरिंग, क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी और ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बैंकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने तो छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट की शुरुआत भी कर दी है। इसके तहत कोरोना से निपटने के लिए MSME को ज्यादा नकदी देने की योजना है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने सभी 49 हजार MSMEs ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की  स्पेशल कोविड इमरजेंसी क्रेडिट स्कीम में छोटे कारोबारियों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग का फायदा मिल पाएगा। इसमें कंपनियों की क्रेडिट लिमिट में बढ़ोतरी की भी योजना है। बैंक की ब्याज पेमेंट के लिए मोरटोरियम देने की भी तैयारी है।

 

गौरतलब है कि कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाउन से देश के MSMEs पर बहुत बुरा असर पड़ने की आशंका है। एमके ग्लोबल फाइनेंसियल सर्विसेज के मुताबिक ऐसे वक्त से निपटने के लिए एमएसएमई को सॉफ्ट लोन, कैश ट्रांसफर व लोन रिस्ट्रक्चरिंग की जरूरत है। दिहाड़ी कामगार के जीवन पर भी लॉक डाउन का बहुत बुरा असर होने वाला है। ट्रांसपोर्ट बंदी के कारण वे घर भी नहीं जा सकते। अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र की एक बड़ा हिस्सेदारी है। यह क्षेत्र नोटबंदी और जीएसटी के झटके से अभी उबर भी नहीं पाया था कि अब कोरोना वायरस का नया संकट खड़ा हो गया। लॉक डाउन से छोटे कारोबार बंदी की कगार पर पहुंच सकते हैं।

 

शोभित अग्रवाल

शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here