अभी-अभी मिली खबर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मनोज तिवारी को उनके पद से हटा दिया गया, और उनकी जगह दिल्ली प्रदेश की कमान अब आदेश कुमार गुप्ता को सौंपी गई है.
यह माना जा रहा था कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मनोज तिवारी को अपने अध्यक्ष पद को खोना पड़ सकता है और अब आदेश कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के नए अध्यक्ष बन गए.
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के द्वारा का यह भी कहना है कि अगर मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद का मौका दोबारा नहीं दिया गया, तो पार्टी को उन्हें कोई और दूसरी बड़ी जिम्मेदारी देनी होगी, क्योंकि वह पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और दिल्ली प्रदेश में भाजपा के लिए पूर्वांचली चेहरा भी है. क्योंकि दिल्ली में पूर्वांचल का काफी अच्छा वोट बैंक है.
हालांकि यह फैसला आने वाले एमसीडी चुनाव के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए किया गया. दिल्ली में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से काफी बड़े नेता इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और उसके लिए लॉबिंग पहले से ही तेज हो गई थी.
आज पार्टी ने यह निर्णय लेते हुए उस लॉबिंग पर विराम लगा दिया है, और अब से आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की कमान संभालेंगे.