कोरोना के चलते देशभर में नशे के आदी कई लोगों पर भी इसका भारी असर पड़ रहा हैं । लॉकडाउन के बीच शराब की एक बोतल पाने की कोशिश में 65 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तमिलनाडु का रहने वाला नशे के आदी व्यक्ति ने जब यह सुना कि पड़ोस की शराब की चार दुकानों में रखी शराब को किसी गोदाम में भेजा जा रहा है तो वह जानकीपुरम में एक दुकान के सामने लगी कतार में खड़ा हो गया। कतार में खड़े लोग बार-बार अधिकारियों से शराब देने की गुहार लगा रहे थे। पुलिस की मौजूदगी और अधिकारियों द्वारा बंद के दौरान शराब की बिक्री नहीं होने की जानकारी देने के बाद भी लोग कतारों में इस उम्मीद से खड़े थे कि अधिकारी बाद में मान जाएंगे।