जिस तरीके से उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखकर माना जा रहा है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन 3 मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस पर त्रिवेन्द्र सरकार को ही फैसला लेना है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहले ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों को खोलने का वक्त सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक बढ़ाया गया था। लेकिन राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस लिया और फिर से दुकानों के खुलने का समय सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया। इस वक्त देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि इस बीच कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज ऐसे भी हैं जो ठीक हो रहे हैं। हरिद्वार और देहरादून जिलों में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। उधर खबर यह भी आ रही है कि पीएम मोदी के साथ अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग भी की है।ऋषिकेश में भी एक बड़ा इलाका सील किया गया है।उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव केस 51 हो चुके हैं। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ेगा? इस पर फैसला राज्य सरकार को ही लेना है और देखना यह है कि क्या उत्तराखंड में भी लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू होगा?