कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन का यह पांचवा चरण 1 जून से 30 जून तक के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू कर दिया गया. केंद्र सरकार ने बहुत सारे नियमों में बदलाव करते हुए छूट दि, जिससे आम लोगों का जीवन और उसमें आ रही रोजमर्रा की आने जाने में परेशानियों से निजात मिलेगी. हालांकि सरकार ने कंटेनमेंट जोन में नियमों में कोई भी बदलाव ना करते हुए शक्ति बनाए रखने का आदेश दिया है जिससे कोरोना महामारी का प्रसार रोका जा सके.
लॉकडाउन के पांचवें चरण में केंद्र ने राज्य की सरकारों को अधिक शक्ति दी है, जिसमें राज्य की सरकारें तय करेंगी कि ,राज्यों में कैसे बस और मेट्रो सेवा शुरू करनी है. इस निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटा लिया है लेकिन राज्य अपने स्तर पर अपने यहां पर पाबंदियां लगा सकता है.
आइए आपको बताते हैं कि सरकार ने नियमों में क्या-क्या किया बदलाव और उस छूट का आप को कैसे मिल सकता है लाभ.
- जून से पूरा देश अनलॉक होने जा रहा है
- देश में अब मुसाफिर बिना रोक-टोक कहीं भी आ जा सकते हैं, केवल कंटेनमेंट एरिया में आने जाने पर रहेगी पाबंदी.
- धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत, पहले फेस में मंदिर मस्जिद खुलेंगे व राज्य लेंगे इसका निर्णय.
- 8 जून से मॉल, होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेगे.
- राजनीतिक रैलियों पर रहेगी पूरी तरह से रोक.
- दिल्ली में मेट्रो,स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल पर रहेगी पूर्ण तरह से बंदी.
- स्कूल,कॉलेज और कोचिंग सेंटर जुलाई तक के लिए बंद.
- कंटेनमेंट जोन में जाना होगा मना ,रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू.
- दुकान में 5 लोगों से ज्यादा जुटने पर रहेगी पहले की तरह पाबंदी.
- धार्मिक स्थलों पर किसी भी तरह की भीड़ या कोई आयोजन नहीं किया जा सकेगा.
- अब बिना किसी पास या इजाजत लिए किसी भी दूसरे राज्य की आप कर सकते हैं यात्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 28 मई को सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी बात की थी और लॉकडाउन- 5.0 को बढ़ाए जाने पर विचार विमर्श किया था उसके बाद गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके विचार साझा किए जिसके बाद लॉकडाउन- 5.0 का आज ऐलान किया गया.
देश में लॉकडाउन तीन चरणों में खोला जाएगा. पहले चरण में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे. दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर खोलने पर विचार किया जाएगा जुलाई में और उसके बाद हालात को देखते हुए तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैवल मेट्रो सिनेमा हॉल और जिम खोलने पर विचार विमर्श किया जाएगा.