लॉकडाउन 4.0. के दौरान जहां पूरे भारत में परिवहन बंद है। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा दिन भी आ सकता है जब पूरा विश्व थम सा जाएगा। यहां तक कि रेलवे परिवहन के ऊपर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। 22 मार्च से भारत मे ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो रखा है। उत्तराखंड के कई लोग इस कारण विवश होकर बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं। वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब पटरियों पर फिर से ट्रेन को दौड़ता देख सकें।
इसी दौरान रेल मंत्रालय की ओर से एक बहुत बड़ी लोगों को खुश कर देने वाली खबर आ रही है। 1 जून से रेलवे परिवहन पूरे देश मे 200 ट्रेनें चलाने जा रहा है जिनमें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भी दो ट्रेनों का नियमित संचालन होगा।
ये हैं देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी, साथ ही किराया भी सामान्य रहेगा।
देहरादून रेलवे स्टेशन डायरेक्टर गणेश चंद ठाकुर का कहना है कि देहरादून से दिल्ली और काठगोदाम, दो ट्रेनों के नियमित संचालन की अनुमति रेल मंत्रालय से मिल गई है। अनुमति मिलने के साथ ही दोनों ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरु कर दी हैं। इन ट्रेनों का रिजर्वेशन 21 मई यानी कि आज से शुरू कर दिया गया है। सभी बुकिंग्स ऑनलाइन हो रही हैं। रेलवे स्टेशन पर कोई भी काउंटर नहीं खुले होंगे। रेल मंत्रालय ने ट्रेन में यात्रा करने से पहले कुछ पाबंदियां लगाई हैं
- सभी यात्री केवल रिजर्व टिकट पर ही यात्रा कर पाएंगे। अर्थात जिनकी टिकट कन्फर्म हो चुकी है केवल वही यात्रा कर पाएंगे। वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की एंट्री नहीं होगी
- किसी भी ट्रेन में जनरल कोच या अनारक्षित कोच नहीं होगा।
- एसी कोच में कंबल उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
- ट्रेनों का किराया सामान्य रखा गया है। कोरोना के कारण बढ़ोतरी नहीं हुई है
- तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी और जनरल टिकट भी नहीं मिलेगी
6- यात्रियों को 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
7- मास्क लगाना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करना होगा।