IHRCCO ह्यूमन राइट्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने गौरव खंडेलवाल .


देहरादून। गढ़ी कैंट निवासी गौरव खंडेलवाल कोरोना काल के चलते समाज हित से जुड़े कार्यो को अंजाम दे रहे है। इस संकट के समय निर्बल असहायक लोगाें की अपने स्तर पर हर संभव मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्हें आईएचआरसीसीओ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। कोरोना जिस तरह से शहर में अपने पांव पसार चुका है ऐसे में गौरव खंडेलवाल लोगाें की मदद के लिये आगे आ रहे है।

आज संवाददाताओं द्वारा जब समाजसेवी गौरव खंडेलवाल से संपर्क साधा तो उन्हाेंने बताया कि वह समाज के निर्बल वर्ग के लिये अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेगे और उन्हें हर सहायता मुहैया करायेगें साथ ही उन्हाेंने बताया कि नई दिल्ली में इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स एण्ड क्राइम कंट्रोल ऑरगनाईजेशन संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठन के चेयरमैन मोहित नवानी द्वारा उनके समाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया गया।


गौरव खंडेलवाल ने संगठन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन हित से जुडे़ कार्य करेगें। और हमेशा संगठन हित की बात सोचेगें और जनता के बीच पहुंचकर जनता के दुख परेशानियों को दूर करने की कोशिश लगातार करते रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here