कई सारी महिलाओं को मेकअप ब्रश को साफ करने का तरीका नहीं मालूम होता है।
मेकअप ब्रश को साफ करने के लिये आप घर के ही सामानों का प्रयोग कर सकती हैं, जिससे आपके पैसे भी बचेगें। तो अपने मेकअप ब्रश को गंदा हो जाने के बाद फेके नहीं बल्कि उसको घर पर ही साफ कर के दुबारा प्रयोग करें। आइये जातने हैं मेकअप ब्रश को साफ करने का आसान तरीका।
1. क्लींजर- एक हल्का फोमिंग क्लींजर से भी आप ब्रश को साफ कर सकती हैं। यह जरुरी है कि आप जिस पानी का प्रयोग करें वह साफ होना चाहिये।
2. हल्का गरम पानी- अगर आप को फास्ट रिजल्ट चाहिये तो मेकअप ब्रश को चलते हुए पानी के नीचे धोइये।
3. शैंपू- एक बडे बरतन में गुनगुना पानी भरें और उसमें शैंपू की कुछ बूंदे डालें। इस पानी में अपने मेकअप ब्रश की टिप डुबोइये और हाथों से साफ कीजिये!
4. ऑलिव ऑइल – छोटे मेकअप ब्रश को साफ करने के लिये ऑलिव ऑइल अच्छा तरीका है। अपने मेकअप ब्रश के ऊपर के हिस्से को ऑलिव ऑइल में डुबाइये और अपनी उंगलियों से उन्हें रगड़ दें या फिर आप मुलायम स्पांज का भी प्रयोग कर सकती हैं।