दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में अमित शाह और अरविंद केजरीवाल का एक साथ दौरा

 

काफी बार तकनीकी मुद्दों पर मतभेद हो जाने के बाद भी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार कोरोना संकट काल में इस लड़ाई में एक साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.

आज शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक साथ छतरपुर में बने कोविड केयर सेंटर एक साथ देखने पहुंचे।

गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं का बहुत बारीकी से जायजा लिया. 26 जून से शुरू हुए दुनिया के इस सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर मैं इस वक्त दो हजार बेड्स उपलब्ध हैं, जिन्हें बढ़ाकर 10 हजार तक किया जाना है।

जिसमें लगभग 1000 बिस्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी और ढाई सौ आईसीयू बिस्तर भी बनाए जाएंगे।
इसका नाम सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल रखा गया है।

दिल्ली सरकार ने केंद्र के सहयोग से कोविड केयर सेंटर को चलाने का निर्णय लिया है और सेंटर को राधा स्वामी सत्संग व्यास के माध्यम से तैयार किया गया है।

केंद्रीय सुरक्षा बल आईटीबीपी के लगभग 1000 डॉक्टर और नर्स इस केंद्र पर कोरोना मरीजों को इलाज उपलब्ध कराएंगे।

इन सेंटरों में लोगों की देखभाल के लिए बिल्कुल आधुनिक तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा और मरीजों की जानकारी यहां काम कर रहे अधिकारी, नर्स टेबलेट के माध्यम से दर्ज करेंगे, जिसे दिल्ली सरकार लगातार मॉनिटर करेगी और इसके साथ ही यहां रहने वाले मरीजों को अपने घर परिवार के लोगों से संपर्क में रहने के लिए वीडियो कॉल की विशेष सुविधा दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here