पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हाई प्रोफाइल क्रिकेटर कोरोना संक्रमित। ट्वीट कर दी जानकारी।

कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में चाहे वह छोटा हो चाहे बड़ा हर तबके के इंसान को अपनी चपेट में लिया है। पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं जिससे वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गये हैं।

अफरीदी ने ट्विटर पर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था। मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह।’’ सोशल मीडिया पर अफरीदी के कोरोना पॉजिटिव की खबर वायरल हो रही हैं और उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here