दिल्ली के उप-राज्यपाल ने बदला सीएम केजरीवाल का फैसला, अब दिल्ली में हो सकेगा सभी का इलाज

दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस के कहर के चलते रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा, अब उस फैसले को पलटते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली में सभी का इलाज होगा।

दिल्ली एलजी और डीडीएमए के अध्यक्ष अनिल बैजल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं ,कि दिल्ली के निवासी नहीं होने के आधार पर किसी भी मरीज को चिकित्सा उपचार से इनकार नहीं किया जाएगा, उन्होंने यह निर्देश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस घोषणा के एक दिन बाद दिया है , जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा, और दिल्ली से बाहर राज्य के किसी भी मरीज का इलाज अभी फिलहाल दिल्ली में नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here