बीते सात दिनों से दिल्ली में लगातार आ रहे है 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितो की संख्या हुई 14000 के हुई पार.
दिल्ली में आये दूसरी बार 600 से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज एक दिन में, बीते 24 घंटों में 635 नए कोरोना संक्रमित आये. इस से पहले 660 मामले आ चुके है एक दिन में.
एक वेबसाइट के अनुसार दिल्ली मे अब कोरोना वायरस से संक्रिमितो की संख्या 14053 हो चुकी है, 6771 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, 276 लोग अपनी जान कोरोना वायरस के कारण गवां चुके है और दिल्ली में अब 7001 मामले सक्रिय है.