हर साल मॉनसून में पड़ने वाली भारी बारिश जाने कितनों के लिए आफत और काल बनकर आती है..उत्तराखंड भी ऐसी बहुत सी आपदाओं का गवाह रहा है। ऐसी ही खबर आज देहरादून से भी आ रही है। जहां पर बीती रात मूसलाधार बारिश हुई और देहरादून के चुक्कूवाला इंदिरा कॉलोनी में एक मकान ढह गया l
खबर आ रही है कि इसके मलबे में दो परिवारों के 6 लोग दब गए। एक वेबसाइट के मुताबिक इस हादसे में एक गर्भवती महिला एक महिला और 9 साल की बच्ची की मौत की पुष्टि हुई है। परिवार के दो पुरुषों में से एक पुरुष रात को ड्यूटी पर चले गए थे वह बच गए। मलबे से एक पुरुष और एक बच्चे को जीवित निकाला गया है जबकि एक युवती अभी भी मलबे में दबी हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम को वायरलेस सेट पर इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।