Dehradun Breaking News: दो कोरोनावायरस संदिग्ध मरीजों की मौत।

कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई lदोनों स्थानीय निवासी बताए गए हैं lदोनों मरीजों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में लाया गया था l दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया था lदोनों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए थे l जिनकी रिपोर्ट शाम तक आएगी lरात में ही दोनों की मौत हो गईl इसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा करीब 25 साल का युवक है l इसकी पुष्टि दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ एन एस खत्री ने की हैl

मंगलवार को कोरोना संक्रमित का कोई भी मामला उत्तराखंड में नहीं मिला है lप्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 46 है lमेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एम्स ऋषिकेश निजी पैथोलॉजी लैब से आई रिपोर्ट में 277 सैंपल नेगेटिव मिले हैं, 570 सैंपल की टेस्टिंग चल रही हैl अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित का कोई नया मामला नहीं आया हैl प्रदेश में 19 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जिसमें से 11 मरीज देहरादून जनपद के हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here