Covid 19 Breaking: पालतू पशुओं में भी कोरोना का खतरा, खतरे की घंटी!

इंसानों के बाद अब कोरोना वायरस का खतरा पालतू जानवरों तक भी पहुंच गया है lअमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमित पालतू पशुओं का पहला मामला सामने आया है lन्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं lअमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों सीडीसी ने बताया कि बिल्लियों को सांस लेने में परेशानी देखी गई हैl वे जिस घर में है उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका हैl अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा l लेकिन अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य भी संक्रमित हो रहे हैंl ब्रोक चिड़ियाघर में कुछ बाघों और शेरों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब दुनिया भर में पशुओं में वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है l सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश ने कहा की लोग घबराए नहीं व पालतू पशुओं से डरे नहीं उन्होंने कहा इस बात का अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि पालतू पशु लोगों में बीमारी फैला रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here