उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से कल एक और मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधम सिंह नगर जिले के जिस मरीज में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है, उसका सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था। वहां सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। बीते कई दिनों से उधम सिंह नगर जिले में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था लेकिन कल जिले से भी एक और कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आया है। अब उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है और उत्तराखंड में यह संख्या बढ़कर 55 हो गई है।