दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में अगले सप्ताह तक कोरोना के 56000 मामले आ सकते हैं और उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी 8500 से 9000 बेड है, और हम अगले 15 दिनों में इसे 15000 से 17000 बेड तक ले जाएंगे .अब क्योंकि 14 -15 दिन में ही कोरोना के मामले दिल्ली में दुगने हो रहे हैं.
यह बयान दिल्ली सरकार द्वारा गठित की गई 15 सदस्य डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपने के बाद आया है, जिसके अनुसार 15 जुलाई तक दिल्ली में अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए 45000 बेड की जरूरत पड़ सकती है.
इस कमेटी ने दिल्ली सरकार को बिगड़ते हालात के मुताबिक व्यवस्था करने की सलाह दी है.
2 मई को गठित की गई इस कमेटी के हेड डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा था कि, मौजूदा समय में दिल्ली में करीब 15 दिन में मामले दुगने हो रहे हैं ,और इस लिहाज से आशंका है कि जून माह के अंत तक दिल्ली में 100000 मामले हो सकते हैं.
ऐसा उन्होंने मुंबई ,चेन्नई और अन्य शहरों के अध्ययन करके अनुमान लगाया था.
उनके अनुसार 15 जुलाई तक कुल मामले दो लाख तक पहुंच सकते हैं इसके लिए दिल्ली के अस्पतालों में करीब 43000 बेड की जरूरत मरीजों के लिए पड़ सकती है.