उत्तराखंड से कोरोनावायरस को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है कि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 332 पहुंच चुकी है। आज यानी की सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 15 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार चमोली में 2, देहरादून में 1, हरिद्वार से 3, पौड़ी से 3 पिथौरागढ़ से 1 टिहरी से 1 और उधम सिंह नगर से 4 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में इस वक्त 267 केस ऐसे हैं जो कि एक्टिव केस है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट यह भी कहती है कि उत्तराखंड में 58 मरीज ऐसे हैं जो कि ठीक हो चुके हैं।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का डबलिंग केट 3.98 यानी 4 दिन पर पहुंच गया है। यानी हर 4 दिन में उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के केस डबल हो रहे हैं। 4 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस से हो चुकी है।