कोरोना वायरस संक्रमण से आगरा में 23वीं मौत हुई है। हरीपर्वत क्षेत्र के 75 वर्षीय गुर्दा रोगी की छह मई को हुई मौत के बाद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। उन्हें चार मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मरीज की डायलिसिस हुई थी और छह मई को दम तोड़ दिया था। आगरा में शुक्रवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार चला गया। 28 नए संक्रमितों के साथ अब तक 706 मरीज मिल चुके मिले हैं। इनमें से 303 ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 8835 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
ताजगंज का 32 वर्षीय युवक 20 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था। उसे बुखार आया और फिर सांस लेने में दिक्कत होने लगी। एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल देने के लिए गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
गुरुवार को आए मामलों में चार मरीज ऐसे हैं जिन्होंने बुखार आने पर जांच के लिए सैंपल दिया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनके अलावा एक और गर्भवती महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति भी तेज बुखार आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज गया था। वहां चार मई को सैंपल लिया गया। उसके संपर्क में आए युवक को भी तेज बुखार था। वह भी संक्रमित मिला। एसएन मेडिकल कॉलेज भर्ती बोदला की गर्भवती महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई।
पिछले सात दिनों में 30 फीसदी से ज्यादा मामले ऐसे हैं जिन्हें बुखार या खांसी होने पर वे सैंपल देने के लिए गए। गुरुवार को भी ऐसे 10 से ज्यादा लोगों ने खुद जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज जाकर सैंपल दिए हैं। गर्भवती महिलाओं के प्रसव से पहले चिकित्सक कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। इसमें चार दिन में ही दस पॉजिटिव मिल चुकी है