उत्तराखंड में आज फिर कोरोनावायरस मामलों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी 14, देहरादून 12, अल्मोड़ा 10, हरिद्वार 8, नैनीताल और पौड़ी में 2-2, पिथौरागढ़ में 7, ऊधमसिंहनगर में 8 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही अच्छी खबर यह है की पांच लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 680 मामले एक्टिव हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 13 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, सबसे अधिक 493 मामले देहरादून में सामने आए हैं, जिनमें 267 लोग स्वस्थ हुए हैं।