देश की राजधानी दिल्ली मे लॉक डाउन 4.0 के नियमों मे ढील दे दी गई है, जिस से आम जनता का आवागमन काफी बढ़ गया है, और इसी के साथ बुधवार को एक दिन में आने वाले पॉजिटिव केस की संख्या मे जबरदस्त उछाल आया है, बुधवार को आये नए 534 कोरोना संक्रमितो की संख्या के साथ, अब तक आये एक दिन में हुए संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है, इस से पहले 19 अप्रैल को एक दिन में 500 संक्रमित मरीज मिले थे, जो अब तक एक दिन में मिली सर्वाधिक संक्रिमित मरीजो की संख्या थी. दिल्ली मे संक्रमितों की संख्या अब 11000 के पार हो गई है. इस में अच्छी खबर ये है की 5000 से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके है.
स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट दिल्ली मे किये जा चुके है, दिल्ली मे दो तरह के कोरोना समर्पित अस्पताल है (सरकारी और निजी), जहां पर कोरोना संक्रिमितो को रखा हुआ है. 1722 मरीज इन अस्पतालों मे भर्ती है जहां उन का इलाज चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल से ज्यादा पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि गंभीर मरीजों के लिए जल्द ही चार हज़ार बेड हो जायेंगे. हमने इस की प्रक्रिया शुरू कर दी है, कुछ ही दिनों मे दो हज़ार बेड और जुड़ जायेंगे तो दिल्ली की गंभीर मरीजों के लिए चार हज़ार बेड की क्षमता हो जाएगी.
उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए आगे कहा था कि अब हमारी इतनी तैयारी हो गई है की हम एक साथ दिल्ली मे 50000 एक्टिव मरीजों को डील कर सकते है. और इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है और दिल्ली की जनता से अपील है की वो नियमों का पालन करे.
(corona case detail sourced by govt. health dept.)