देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने अलग ही अंदाज में आ गया, और हर रोज अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है.
हालांकि यह रिकॉर्ड देश के लिए और दिल्लीवासियों के लिए अच्छे नहीं है, पर यह चिंता का विषय जरूर है कि कैसे इसकी रोकथाम की जाए.
जब से अनलॉक-1 में आम लोगों की गतिविधियां बड़ी है, तब से कोरोना के संक्रमित नए मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आ रहा है. अब बीते 24 घंटे में दिल्ली में नए 2137 पॉजिटिव केस आए हैं, और 71 लोगो को इस वायरस की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी है।
और यह 1 दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमितो के मामलों की संख्या है ,जो बीते 24 घंटे में दिल्ली में आई है, और इसके साथ 677 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब कुल संक्रमितों की संख्या 36824 हो गई है, और 1214 मरीज अपनी जान कोरोनावायरस के चलते गवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुक्रवार को 129 मौत की पुष्टि की गई।
दिल्ली में कोरोना हर तरफ अपने पैर धीरे-धीरे करके पसार लिए हैं जिसमें बहुत सारे सरकारी दफ्तरों में भी यह फैल चुका है भारत सरकार के केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 25 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं और इन्हें मिलाकर अब कुल संख्या 36 हो गई है क्योंकि 11 कर्मचारी पहले से ही कोरोनावायरस से संक्रमित थे।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना का भयंकर विस्फोट, तोड़े सारे रिकॉर्ड