उत्तराखंड सरकार के तमाम दावों के बावजूद ऐसा कोई भी नहीं जा रहा है जब कोरोना कि नए मामले सामने ना आ रहे हो, रविवार को उत्तराखंड में कोरोना 1800 पार हो ही गया। उत्तराखंड में रविवार को 31 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1816 पहुंच चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को देहरादून में 11, टिहरी में 9, हरिद्वार में 5, उत्तरकाशी में 3, उधम सिंह नगर, चमोली और नैनीताल में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में भी कोरोना की हुई पुष्टि
देहरादून में ओएनजीसी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉक्टर एनएस खत्री ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है। वे इस समय दिल्ली के ओएनजीसी अस्पताल में तैनात हैं।
जानकारी के अनुसार, ओएनजीसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जीएमएस रोड स्थित कॉलोनी में रहते हैं। कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर 59 वर्षीय चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टरों से चेकअप कराया था।
कोरोना का संदेह होने पर 12 तारीख को उन्होंने निजी अधिकृत लैब से कोरोना सैंपल की जांच कराई। जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल या अन्य जगह उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वह इस अवधि में किन-किन लोगों से मिले हैं।