Commodity market: 4.5 लाख टन के इंपोर्ट के लाइसेंस रद्द, पाम तेल की कीमतों में गिरावट

4.5 लाख टन के इंपोर्ट के लाइसेंस रद्द, पाम तेल की कीमतों में गिरावट

आज सबसे पहले बात करते हैं एग्री कमोडिटीज की जहां पाम तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल में भारत ने लगभग 4.5 लाख टन के रिफाइंड पाम तेल इंपोर्ट के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिससे मलेशिया में पाम तेल के दाम गिरे हैं, उसी का असर घरेलू बाजार पर भी है। दरअसल क्रू़ड पाम तेल का आयात बढ़ाने के लिए सरकार ने रिफाइंड तेल के करीब 39 लाइसेंस रद्द किए हैं। फिलहाल रिफाइंड पाम तेल के आयात के लिए लाइसेंस लेना होता है।

सोने में मजबूती

कोरोना वायरस को लेकर चिंता गहराने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। कोरोना के दूसरे दौर के संक्रमण को लेकर चिंता पैदा हो गई है। चीन के वुहान से फिर कोरोना संक्रमण की खबर आ रही है। कमजोर आर्थिक आंकड़ों से कीमतों को सहारा मिल रहा है। खासे डिस्काउंट के कारण चीन की हाजिर मांग में सुधार देखने को मिल रहा है।

क्रूड छोटे दायरे में

कोरोना के दूसरे दौर के संक्रमण को लेकर चिंता देखने को मिल रही है। चीन के वुहान में फिर कोरोना संक्रमण की खबर आ रही है। उत्पादन कटौती बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। सऊदी अरब 1 जून से उत्पादन में और कटौती करेगा। सऊदी अरब 10 लाख बैरल की और कटौती करेगा। कुवैत और UAE और उत्पादन कटौती करेंगे।

बेस मेटल्स पर दबाव

कोरोना वायरस को लेकर चिंता गहराने से बेस मेटल्स दबाव देखने को मिल रहा है। कोरोना के दूसरे दौर के संक्रमण को लेकर चिंता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here