कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख में बदलाव किया गया
30 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय किया गया था कि आगामी 15 मई को कपाट खोले जाएंगे। इसी के तहत कई पुरोहितों ने आज सुबह साढ़े चार बजे भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना कर बदरीनाथ धाम के कपाट आज न खुलने पर क्षमा मांगी।इतिहास में यह पहली बार है जब कपाट खुलने की तारीख बदली गई है।अब बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को टिहरी राज दरबार पंचांग गणना के आधार पर होती है। इस वर्ष पहली बार निर्धारित तिथि के अनुरूप तिथि में बदलाव किया गया हैl
बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि पहली बार कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन हुआ है l
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,
टिहरी महाराज मनुजेंद्र शाह के साथ और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में धाम के कपाट खुलने की तारीख में बदलाव किया गया।