अभी-अभी बॉलीवुड से एक बहुत ही चौकाने वाली खबर सामने आई है, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में अपने दम पर अपना कैरियर बनाया. उनकी शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर हुई थी और उस सबसे पहले उन्होंने किस देश में मेरा दिल नाम के धारावाहिक में काम किया था और उसके बाद एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी. उसके तुरंत बाद उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया और वह काय पो चे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे और उस फिल्म में उनके अभिनय की तारीफ हुई थी.फिर उसके बाद वह लगातार एक के बाद एक मूवी करते गय. जिसमें शुद्ध देसी रोमांस में वह वाणी कपूर ,परिणीति चोपड़ा के साथ थे. पर उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित हुई भारतीय टीम क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी का किरदार निभा सुर्खियां बटोरी थी, और उस फिल्म के जरिए सुशांत सिंह ने 100 करोड़ का कलेक्शन पार किया था. सुशांत सिंह ने इसके अलावा सोनचिड़िया, छिछोरे और केदारनाथ जैसी फिल्में भी की थी और सभी में उनके अभिनय को अच्छा सराहा गया था.
पता नहीं यह 2020 में बॉलीवुड कितने गहरे सदमे और जख्म देकर जाएगा अभी कुछ वक्त पहले बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है जिसमें अप्रैल में पान खान और ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों का निधन हुआ था और उनके बाद सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वादी वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ था और गीतकार योगेश्वर भी इस दुनिया से पिछले महीने अलविदा कह गए थे