ऋषि कपूर का निधन हुआ तो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लोगों ने न जाने क्या क्या शेयर कर दिया और उसके बीच एक वीडियो भी शेयर हुआ, जिसमें अस्पताल में एक लड़का ऋषि कपूर साहब के साथ गीत गा रहा है। लोगों ने, यहां तक कि मीडिया के बड़े बड़े धुरंधरों ने ये कहा कि ये वीडियो ऋषि कपूर साहब का आखिरी वीडियो है।
परंतु यह बात सही नहीं है
सबसे पहले आपको बता दें कि ये नौजवान उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। बग्वालीपोखर के इस लड़के का नाम है धीरज कुमार। धीरज का कहना है कि उनका वीडियो ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि ये ऋषि कपूर साहब का आखिरी वीडियो है। सच ये है कि ये वीडियो 2 फरवरी 2020 का है, जब ऋषि कपूर ने धीरज को आशीर्वाद दिया। आगे आप वीडियो देख लीजिए..
धीरज कुमार अल्मोड़ा के बग्वालीपोखर के रहने वाले हैं। वो फिलहाल मैक्स अस्पताल दिल्ली में कार्यरत हैं और फिलहाल महारौली में रह रहे हैं।