त्रिवेन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: उत्तराखंड के 70% जिलों को लॉकडाउन में राहत।

राज्य सरकार ने उत्तराखंड के ग्रीन जोन में शामिल 9 जिलों में शर्तों के साथ लॉक डाउन हटाने का फैसला लिया है lयह व्यवस्था धीरे धीरे शुरू होगी lअभी दुकानें खुलेगी और उसके बाद बाकी काम धीरे धीरे शुरू हो जाएंगे l

3 मई के बाद सभी काम सुचारू रूप से चलेंगे l रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी ,चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर जिलों को पहले से ही ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है l इसमें अल्मोड़ा को भी जोड़ा गया है l भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार किया गया lबैठक में यह कहा गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइंस को देखते हुए दुकानों को खोला जाएगा lहम आपको यह भी बता रहे हैं कि किन शर्तों का पालन करना होगाl दुकाने सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलेगी l शराब नाई या जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है उन दुकानों को बंद रखा जाएगा l 4 जिले देहरादून हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेंगी lइन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही खोली जाएंगी lइंटर स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी lइन 4 जिलों में यदि किन्ही क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध में जिलाधिकारी निर्णय लेंगे l हालांकि यह फैसला कब से लागू होगा यह स्पष्ट नहीं किया गया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here