Big Breaking News उत्तराखंड में कोविड के टूटे सारे रिकॉर्ड, 9,642 नए संक्रमण मामले के साथ 137 संक्रमितों की हुई मौत


उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जहां बीते दिन प्रदेश में 8,517 लोगों के संक्रमित होने के नए मामले सामने आए थे। तो वही, आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर में 9,642 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 4643 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 137 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि अबतक उत्तराखंड में 3,430 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 67,691 एक्टिव केस हो चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 3979 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यूएसनगर में 1286, नैनीताल में 1342, हरिद्वार में 768 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पौड़ी जिले में 196, टिहरी जिले में 325, चमोली जिले में 314,अल्मोडा जिले में 365, चंपावत जिले में 214, बागेश्वर जिले में 117, पिथौरागढ़ जिले में 111, रुद्रप्रयाग जिले में 94 और उत्तरकाशी जिले में 531 केस आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here