नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और धाकड़ गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) कोरोना संक्रमण पर ट्वीट को लेकर आमने-सानमे आ गई हैं. देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के लेकर बबीता फोगाट ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें निशाने पर तबलीगी जमात से जुड़े लोग थे. इसे लेकर बबीता के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मैदान में कूद पड़ी हैं. स्वरा ने बबीता फोगाट को घरेने की कोशिश करते हुए एक ट्वीट किया और इसका उन्हें करारा जवाब भी मिला है. दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने स्वरा को ट्वीट कर ऐसा जवाब दिया जिसने स्वरा भास्कर की बोलती बंद कर दी.
बबीता जी @BabitaPhogat यह statistics भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिग़ी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने permission क्यूँ दी.. यह सवाल भी उठाएँ! बाक़ी आपके फ़ैन तो हम हैं ही! 🙏🏽🙏🏽😊😊 https://t.co/ngqi1yYWEv
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2020
स्वरा ने ट्विटर पर एक डाटा शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि 9-19 मार्च के बीच भारत में कहां-कहां धार्मिक स्थलों पर कितने लोग पहुंचे थे. उन्होंने इस डाटा को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘बबीता जी यह आंकड़ा भी देखें. क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया, इस पर भी टिप्पणी दें. और तबलीगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने इजाजत क्यों दी? यह सवाल भी उठाएं, बाकी आपके फैन तो हम हैं ही.’
मेरी फैन – मेरी बहन 🙏🙏@ReallySwara
बहन….135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं।
दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले ….पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ??? https://t.co/aFxBW64f3u— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 18, 2020
दरअसल, भारत में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ रहे मामलों पर स्टार पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने बीते दिनों तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर काफी हल्ला हुआ था. इस ट्वीट के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था. उसके बाद बबीता ने एक वीडियो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था.