नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और चिंता का विषय बने हुए हैं। पिछले महज 24 घंटे के दौरान देश में 3390 नए कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1886 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 56342 मामलों में 16539 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 37916 हो गए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर 4 राज्य ऐसे हैं जहां पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, सबसे पहले महाराष्ट्र है जहां पर अबतक 17974 कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं और इस वायरस की वजह से 694 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात है जहां पर अबतक 7012 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और 425 लोगों की जान गई है। इसके बाद ज्यादा दिल्ली है जहां पर अबतक 5980 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और दिल्ली के बाद तमिलनाडू है जहां पर 5409 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। इन राज्यों के अलावा राजस्थान में 3427, मध्य प्रदेश में 3252 और उत्तर प्रदेश में 3971 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि देशभर में वायरस से संक्रमित होने के बाद 16539 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, सबसे ज्यादा ठीक होने वाले लोग महाराष्ट्र से ही हैं जहां पर अबतक 3301 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद, दिल्ली में 19031, गुजरात में 1709, राजस्थान में 1596, तमिलनाडू में 1547, मध्य प्रदेश में 1231 और उत्तर प्रदेश में 1250 लोग ठीक हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पूरी दुनिया में इस वायरस के 39.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2.70 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 13.44 लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं।