भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज, यानी कि मंगलवार को अंतिम दिन है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।’ बता दें कि राज्यों के साथ व्यापक तौर पर हुई चर्चा के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी थी।