बीते दिनों कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर के आंकड़े में दिल्ली सरकार के अधिकारियों से हुई थी चूक. अब एक वेबसाइट के जरिए आई बड़ी खबर जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 1744 मरीज लापता हैं। यह मरीज कहां उपचाराधीन हैं? इसके बारे में दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन भी जानकारी नहीं दे पा रहा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को लेकर दिल्ली सरकार हर दिन हेल्थ बुलेटिन जारी करती है। 31 मई को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 10893 मरीज ऐसे हैं जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और इन मरीजों का अस्पतालों से लेकर होम आइसोलेशन तक में उपचार चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के ही अनुसार दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 2586, स्वास्थ्य केंद्रों में 158, कोविड निगरानी केंद्र में 624 और 5781 मरीज होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। ऐसे में इन सभी मरीजों को जोड़ते हैं तो आंकड़ा 9149 मिलता है जबकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 10893 सक्रिय केस हैं। इन 1744 लापता मरीजों के बारे में जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग से भी संपर्क किया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों से जबाव नहीं मिल सका।