राधेश्याम चौहान {INDIRA SECURITY}
शेयर बाजार मे बहुत से निवेशक अपना पैसा तो निवेश करते पर उनको कभी लाभ नही होता । आज हम आपके सवालो का जबाब दे रहे जिसके बाद आप आसानी से पैसे शेयर निवेश कर सकते है और लाभ कमा सकते है। हमे निवेश करते समय कुछ नियम सदैव पालन करना चाहिए
1. पहले आपने आपको शिक्षित करे:- सबसे पहले आप निवेश करने से पहले आपने आपको तैयार करे । इसके आप सबसे शेयर माकेट क्या है, यह समझे । इसके लिये आपको कंपनी की बैलेंसशीट, कम्पनी नतीजे को पढ़ना और समझना जरूरी है। इसके लिये आप सदैव अखबार पढ़े और बिजनेस न्यूज चैनल देखे।
2. शेयर को नही उनके व्यवसाय मे निवेश करे । आम तौर सभी निवेशक शेयर निवेश करते है जबकि निवेशकों को शेयर उस कम्पनी के व्यवसाय मे निवेश करना चाहिए। महान निवेशक बेजामिन ग्राहम का कहना है निवेशक केवल उस शेयर मे निवेश करना चाहिए उससे इस व्यवसाय की जानकारी हो।
3. अनुशासन:- शेयर माकेर्ट मे अनुशासन का पालन करना जरुरी है। शेयर माकेट अनुशासन का लाभ देता है और अनुशासन पालन न करने पर दण्ड जरूर देता है।
4. शार्ट टर्म/मिड टर्म/ लान्ग टर्म:- शेयर खरीदते समय यह जरूर ध्यान रखेंगे अपने शेयर शार्ट टर्म/मिड टर्म/लान्ग टर्म किसके लिये लिया है और उस पर कायम रहे।
5. स्टाप लोस का पालन करे:- शेयर मे निवेश करते समय सबसे पहले लाभ और हानि निर्धरित कर ले।
6. एक साथ पैसे न निवेश करे :- शेयर माकेट मे किभी एक साथ पैसा निवेश न करे । किस्तो मे माकेट मे निवेश करे।
7. विस्तृत हो पोर्टफोलियो:- जब निवेश करे तो अपने पोर्टफोलियो को विस्तृत करे अर्थात अलग अलग सेक्टर अलग कम्पनियों और अलग एसेट मे निवेश करे।
8. आपना जोखिम समझे:- सदैव शेयर वह पैसा निवेश करे जो वर्तमान आपको जरूरत न हो। सदैव लंबी अवधि निवेश करे।
9. भेड़ चाल से बचे:- शेयर माकेर्ट मे निवेशक सदैव भेड़चाल शिकार होता है आपको सदैव भेड़चाल दूर रहना चाहिए। यदि माकेट खरीद दारी कर रहे तो आपको खरीदारी नही करनी चाहिए यदि सब आपने निवेश बेच रहे है तो आपको बाजार दूर नही होना चाहिए।
10. शेयर के स्वभाव समझे:- निवेश करते समय सदैव शेयर माकेर्ट स्वभाव को समझे। ऊपर नीचे माकेट स्वभाव है यदि माकेर्ट गिरावट है आम आदमी शेयर बेच रहा तो सदैव अच्छी कम्पनियों निवेश करे। और जब सब लोगो खरीद दारी करे माकेर्ट मे अपना 80 निवेश बहार कर ले।
11. सदैव माकेर्ट मे update रहे:- आप सदैव update रहे पर बार अपना पोर्टफोलियो न बदल न ही अपने निणर्य मे परिवर्तन करे।
12 . सदैव शेयर माकेट को पार्ट टाइप ही रखे और अपने अन्य कार्यों पर ध्यान दे।